मेडिकल कॉलेज की मांग के लिए काले गुब्बारे हाथ मे लेकर धरने आंदोलन महिला ओ का आंदोलन मे बडी संख्या मे सहभाग.

 

प्रमोद जुमडे हिंगणघाट:

वर्धा जिले के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय हिंगणघाट शहर में होने के लिए शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय संघर्ष समिती द्वारा संघर्ष सुरू है।
डा बाबासाहेब आंबेडकर चौक में आयोजित धरने आंदोलन का कल चौदावा दिन था।

इसके लिए पहले संघर्ष समिती द्वारा बड़ा लॉंग मार्च निकाल कर बाजार पेठ बंद रखी गई थी l उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस की भेट लेकर चर्चा की गई और ज्ञापन दिया गया था l लेकिन शासन द्वारा अब तक इसकी कोई दखल नहीं ली गई।

इस पर शहर के डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के पास धरना आंदोलन सुरू किया गया, जिसका कल चौदावा दिन था। जिसमे अब महिलांओ ने भी बड़ी संख्या में सहभाग लिया तथा अनोखे अंदाज मे सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

शासकीय वैधकीय महाविद्यालय महिला कृति समिती ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने काले
गुब्बारे हाथ मे लेकर धरणे दिए। जिसमे प्रमुखता से शासकीय महाविद्यालय कृती समिती की तरफ से सीमा मेश्राम, वंदना भगत, लक्ष्मी वानखेडे, वंदना थूल, राजश्री बांबोळे, सोनू बाभुलकर, शीतल तिवारी (औषधी केंद्र संचालक) की उपस्थिति थी। इस आंदोलन मे अब महिलाओ का बढता प्रतिसाद मिलता दिखाई दे रहा है।

महीलाओ के आंदोलन को देख के सभी वर्गो के लोगो को प्रेरणा मिली ।
रुपेश लाजुरकर, दिलीप पुनासे, गौरव डफ,अरविंद संगोले, सुरेंद्र बोरकर, श्याम इडपवार और साथियों के सामूहिक नेतृत्व में शुरू धरने आंदोलन को अब बढ़ता प्रतिसाद मिल रहा है।

Leave a Comment