नक्षलग्रस्त क्षेत्र के सुशिक्षित युवक रोजगार के अवसर का ले लाभ- पुलिस अधीक्षक

0
281

 

गोंदिया-शैलेश राजनकर

16 युवाओ को पुलिस विभाग के सहयोग से मिला रोजगार
गोंदिया। गोंदिया जिले के नक्षलग्रस्त क्षेत्र के सुशिक्षित युवक-युवतिया नक्सली बहकावे में ना आकर रोजगार के अवसर का लाभ लें तथा शासन के मुख्य प्रभाव में शामिल हो ऐसा आव्हान जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने किया है। गौरतलब है कि सुशिक्षित युवाओं के रोजगार के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कौशल्य विकास योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। जिसके अंतर्गत 16 युवक-युवतियों को यशस्वी ग्रुप चाकन पुणे अमेजॉन इंडिया लिमिटेड मुंबई में नियुक्ति हुई जिन्हें अपने कार्य पर मुंबई और पुणे जाने के लिए गोंदिया पुलिस द्वारा निजी बस की व्यवस्था की गई जिन्हें 3 अक्टूबर को देवरी पुलिस स्टेशन में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर सालेकसा के पुलिस निरीक्षक राजकुमार डुणगे, देवरी के पुलिस निरीक्षक अजीत कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक कमलेश बछाओ, विजय धुमाल तथा नक्सल सेल गोंदिया व देवरी के पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here