weather update: महाराष्ट्र के विदर्भ के अमरावती जिले में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है दोपहर के समय भारी गर्मी का एहसास हो रहा है.
ये अप्रैल का महीना है लेकीन अप्रैल में जून वाली गर्मी देखी जा रही है गर्मी से हर कोई परेशान नज़र आ रहा है
इस समय अमरावती में 43 डिग्री. तापमान पहुंच गया है दिन ब दिन चढ़ती धूप के वजह से लोगो की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है दोपहर के समय सड़कों पर लोगों का आना जाना कम हो गया है.
धूप से बचने के लिए लोग रूमाल, दुप्पटा, गागल जैसी चिजों का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे है शहर के चौराहों पर शरबत की दूकानें जिसमें गन्ने का रस, आइसक्रीम, लस्सी, नारियल पानी की दूकाने लगने लगी है.
इसी तरह से पीने के पानी के मटके कुल्फी सुरई की बिक्री बढ़ती जा रही है। अमरावती में गर्मी के दिनों में ठंडा पानी सबसे जरूरी इन्तेज़ाम बन गया है हर कोई ठंडा पानी की मांग कर रहा है.
weather update:खास तौर से बाजार में खरीदी करने के लिए आने वालों को ठंडे पानी की समस्या अधिक सताती है जिस से हर एक दूकानदार ठंडे पानी का इन्तेज़ाम करते हूए नजर आ रहा है अमरावती से हमारे संवाददाता जावेद शाह की रिपोर्ट…