किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न रखने का आवाहन
दानिश चौधरी अकोला
brekingnews:अकोला- 27 मई की रात 8:00 बजे के करीब बोरगांव मंजू परिसर में दो लोग धनगर पूरा बस्ती में बैल लेकर जा रहे थे स्थानीय दो लोगों ने उन्हें बैल चोरी का है क्या ऐसा सवाल पूछा। इस दौरान दोनों में मामूली विवाद हुआ इस विवाद का रूपांतरण बाद में झगड़े में हो गया। उस वक्त हिंदू समाज के करीब 15 लोग तथा मुस्लिम समाज के 15 लोग यह एक साथ गैर कानूनी समूह को जमा करके एक दूसरे पर लोखंडी पाइप एवं लकड़ीयों से मारपीट की एवं एक दूसरे पर पथराव किया जिसमें दोनों भी समाज के लोग घायल हो गए।
हिंदू समाज की ओर से-श्रीकांत उर्फ अनिकेत राजेंद्र गवली निवासी धनगरपुरा बोरगांव मंजू की रिपोर्ट पर आरोपी मोहम्मद अयफाज मोहम्मद अफसर, शेख जुबेर शेख मुंशी, शेख सद्दाम उर्फ सज्जू शेख गनी, शेख इमरान मुस्तफा कुरैशी एवं मुस्लिम समाज के 10 से 12 लोगों पर अपराध कलम 324, 143, 147, 148, 149 भादंवी सहकलम 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
अकोल्यातील तरुणीची दिल्लीत हत्या; प्रकरणाला प्रेमसंबंधाची किनार!( murdernews )
मुस्लिम समाज के शिकायतकर्ता शेख जुबेर शेख मुंशी निवासी कसाबपुरा बोरमंजू की रिपोर्ट पर आरोपी अनिकेत राजेंद्र गवली, योगेश भाऊराव मोरे, केशव साहेबराव मोरे, साहब राव नारायण राव मोरे एवं हिंदू समाज के 10 से 12 लोगों पर अपराध क्रमांक कलम 324, 143, 147, 148 भादंवी की सह कलम 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा आवश्यक दक्षता लेते हुए पुलिस स्टाफ समेत घटनास्थल पर पहुंचकर घटने के घायलों को उपचार के लिए अकोला भेजा गया ।
बातमी लाईव्ह पाहण्यासाठी येथे क्लिक करा
यहां पर स्थिति को नियंत्रण में लाई गई दोनों भी अपराध में हिंदू समाज के अनिकेत राजेंद्र गवली, योगेश भाऊराव मोरे, केशव साहेबराव मोरे सभी निवासी धनगरपुरा बोरगांव मंजू एवं मुस्लिम समाज के मोहम्मद अहफाज मो अफसर, शेख जुबेर शेख मुंशी, शेख सद्दाम उर्फ सज्जू शेख गनी, शेख इमरान मुस्तफा कुरैशी सभी निवासी कसाबपूरा बोरगांव मंजू इन्हें इस अपराध में गिरफ्तार किया गया है दोनों भी अपराध में अन्य आरोपीयो को निष्पादन करके जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
brekingnews:घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे,उप विभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर दाभाडे ने नागरिकों से संयम बरतने की अपील की गई है तथा किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास ना रखें फिलहाल बोरगांव मंजू में स्थिति को नियंत्रण में रखा है।