माहेश्वरी समाज ने श्रवण कुमार खोया संजय बियानी हत्याकांड के निषेध में दिया ज्ञापन

 

हिंगणघाट माहेश्वरी युवक मंडल तथा महिला मंडल ने हत्यारों को तुरंत पकड़ने मांग की
नांदेड निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व्यवसायी तथा बिल्डर श्री संजयजी बियानी* की दिनांक 5 अप्रैल 2022 को सुबह समाज कंटक को द्वारा उनके निवास स्थान पर गोलियां दागकर निर्मम हत्या की गई।ज्ञात हो कि बिल्डर व्यवसाय में रहते हुए माहेश्वरी समाज के जरूरतमंद परिवारों को अल्प दर पर खुद का मकान मुहैया कराने में आगे रहकर लगातार भरपूर सहयोग कर रहे थे।विगत अनेक वर्षों से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थी ।
जिसकी शिकायत पर शासन की तरफ से उन्हें 3 वर्षों से सुरक्षा प्राप्त हुई थी मगर पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा को वापस लिया गया था। जिसके तुरंत बाद ही बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई ।इस निर्मम हत्या के विरोध में माहेश्वरी समाज शहर शहर में एकत्रित होकर शासन को ज्ञापन देकर तुरंत हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग कर रहा है आज *हिंगनघाट माहेश्वरी युवक मंडल के अध्यक्ष श्री गिरिधर बाबू राठी* तथा *माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष सौ कल्पना मोहता* की अगुवाई में माहेश्वरी बंधुओं की ओर से तहसीलदार श्री सतीश मासाळ को ज्ञापन दिया गया, तथा हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई इस अवसर पर *वर्धा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अरुण हुरकट वर्धा जिल्हा सचिव सौ. संध्या हुरकट, माहेष्वरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय राठी*विदर्भ प्रादेशिक संगठन के सहसचिव राजेंद्र भंगड़िया* गोपालबाबू हुरकट,अशोक डालिया, विजय मोहता, अनिल मंत्री ,राजेश मंत्री, प्रदीप मंत्री, डॉ, चांडक, सतीश भट्टड़, बाबू करवा, सौरभ मानधनिया, राधेश्याम सारड़ा, लालचंदजी भूतड़ा, नीलेश भूतड़ा,मयूर हुरकट, पवन हुरकट,ओम मंत्री , पप्पू मोहता, एडवोकेट, प्रणय डागा , सागर मूंदड़ा, डॉ,सारड़ा, कपिल मनधानिया, हिंगणघाट महिला मंडल की ओर से संतोष डालिया, रेखा हुरकट, राधा जाखोटिया, सुचिता मूंधड़ा, नितल मोहता, पूजा टावरी, रेणु मोहता ,विनीता डागा,पूजा मोहता, वन्दना चांडक,अन्य समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। और हत्या कांड में अपना आक्रोश दर्षाया।

Leave a Comment